Manobodha: manako sambodhita ślokoṃ kā Hindī anuvāda

Front Cover
Lakshmī Devī Vyāsa, 1979 - 146 pages
Philosophical verse work; includes Marathi text, with Hindi translation.

From inside the book

Other editions - View all

Common terms and phrases

अनुभव अनेक अपने अर्थ अर्थात् आत्मा आहे इस इसका इससे इसीलिए ईश्वर उनके उस उसका उसके उसको उससे एक ऐसा ऐसी और कभी कर करके करता है करते करना करने करनेसे करो कल्पना कहते हैं कि कहा का कारण किन्तु किसी की कुछ के के लिए केवल कोई क्या गया चाहिए छोड़कर जगीं जनीं जप जब जावा जो ज्ञान तथापि तब तया तुम ते तें तो तो भी दर्शन दास दुःख देखते देव दो धन्य ध्यान नको नष्ट नहीं है नाम नामका नामस्मरण नाहीं निर्गुण परमेश्वर पाहतां प्रकार ब्रह्म भक्त भक्ति भी मन मना में मैं यह यही या रहता है राम रामका रामदास कहते हैं रूप रे लिए लोग वह वही वे वैसे वो श्लोक सत्य सदा सब सर्व साथ से हा ही ही नहीं हुवा हुवे हूँ है ऐसे है कि हो तो हो सकता है होकर होगा होगी होता है होती होते होना होने होनेसे

Bibliographic information