हिन्दू विजय - युग प्रवर्तक

Front Cover
Suruchi Prakashan - Philosophy - 310 pages

The Indian history is a galaxy of   great emperors,  valiant  warriors  and  competent rulers.  One such gem shining  in the Indian Hall of fame  is Chhatrapati Shivaji.  He emerged at a time when  the  Hindus and Hindu Dharma  were experiencing abject  humiliation  and  subjugation  under the tyrannical   and  brutal  Muslim rulers.  Shivaji possessed talents of the highest order. He stood upto injustice and  oppression,  took up the challenge and  showing  supreme  courage  and  gallantry,  fought  the  Moghul rulers  and established  Hindu Swarajya.  By virtue of  the high moral values  imbibed from his mother and determination to protect Hindu Dharma Shivaji commanded the highest respect and loyalty from his subject. The book is about Shivaji’s  distinguished  prowess, amazing  values and  heroic deeds

 

 

From inside the book

Selected pages

Common terms and phrases

अपना अपनी अपने अफजल खान अब आगे आदि आप आया इन इस उन उनकी उनके उन्होंने उस उसका उसकी उसके उसने उसी उसे एवं ऐसा ऐसी और औरंगजेब कर करते करना करने करने के कर्नाटक का कि किया किले किसी की ओर कुछ के बाद के लिए के साथ के सामने को कोई क्या खड़े खान की गयी गये जा जावली तक तथा तब तरह तो था थी थे दिल्ली दी देखकर देने दोनों द्वारा नहीं निकल पंत पड़ा पत्र पर परंतु पहले पुणे पुत्र प्रकार प्रतापगढ़ प्राप्त फिर फौज बड़ा बड़ी बन बात बातें बादशाह बीजापुर बीजापुर के भी मन महाराज ने में में ही यदि यह या याने रहा था रही रहे रूप लगा वह वहाँ वाले वे शाहजी राजा शिवा शिवाजी की शिवाजी महाराज सब समय सरदार सुल्तान से स्वयं स्वराज्य हाथ ही हुआ हुई हुए हृदय है हैं हो गया होकर होगा होने

Bibliographic information