Cheen ki Chunautee aur Swadeshi: bhaarat swadeshi

Front Cover
Suruchi Prakashan, Aug 1, 2017 - 32 pages

 स्व-देश मतलब अपना देश और देश के लोगों द्वारा निर्मित वस्तुएँ ही स्वदेशी होती हैं। स्वदेशी एक भावना है जिसके आधार पर युवाओं को रोजगार मिलता है, देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और देश गौरवान्वित होकर समृद्ध बनता हैI आज उस स्वदेशी भावना में गिरावट आती जा रही है और विदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ता जा रहा है। आज कुछ लोग उसके लिए गुणवत्ता को आधार मानते हैं। यह कहना सरासर गलत है। हमारे देश में निर्मित ढाका की मलमल, कुतुब मीनार के पास बना लौह स्तम्भ, जिसमें कभी भी जंग नहीं लगता, भागलपुर की सिल्क, सम्भल में बने सींग का सामान, खजुराहो और अजन्ता, एलोरा के भित्ति चित्र, गुलाब का इत्र, काष्ठ और पाषाण से बनी मूर्तियाँ गुणवत्ता के प्रतिमान हैं। आज चीन ने सस्ता माल बेचकर हमारे देश के व्यापार को चौपट कर दिया है। लेकिन उसकी गुणवत्ता का घटियापन अब लोगों की समझ में आ रहा है और इसके कारण चीन से आयात में काफी गिरावट आई है। हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है कि हम विकास के इस युग में स्वदेशी भावना से तादात्मय बनायें, स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन व उपयोग को प्रोत्साहित करें और लघु उद्योगों द्वारा स्वदेशी निर्माण को गति प्रदान करेंI तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा और सर्वत्र समृद्धि का पदार्पण होगाI

 

 

From inside the book

Common terms and phrases

अग्निहोत्र अपनी अपने देश अब अमरीका अरब आज आदि आयात आर्थिक इस इसका इसके इसलिए इससे उत्पाद उद्योग उस उसके उसने एक एवं और कम कर करना करने के का प्रयोग कारण किया किसी कुछ कुल के लिए के साथ केवल को कोई गया घाटा चीन का चीन ने चीनी जा जाती है जापान जो डॉलर का तक तकनीक तथा था थे दिया दी दृष्टि से देश की देश में देशों द्वारा नहीं नहीं है निर्मित निर्यात पर परन्तु पाकिस्तान पानी पेप्सी प्रकार प्रति प्रतिशत फिर फै बड़ा बड़ी बना बहुत बिलियन डॉलर ब्रह्मपुत्र भारत के भारत में भारतीय भाषा भी मनमोहन सिंह माल यह या रहा है रही रहे हैं रुपये रूप लिये वर्ग वर्ष वस्तुओं वह वहाँ विदेशी विभिन्न वियतनाम विश्व व्यापार शक्ति श्रीलंका संबंध सकता समय सामान से स्वदेशी हम हमारा हमारी हमारे हमें हिन्दुस्तान ही ही नहीं है और है कि हो होगा होता है

Bibliographic information