Meri Pahchaan (Kavya-Lekh Sangrah)

Front Cover
Sahityapedia Publishing, Jan 27, 2023 - Poetry

मेरी पहचान (काव्य - लेख संग्रह) में कवि अपने, अनुभवों के समिधा साहित्य यज्ञ कुण्ड में आहुति समर्पित कर एक विशिष्ट सामाजिक ढांचा और संघर्षरत समिष्टि प्रज्ज्वलित किया हुआ है।


सामाजिक प्रगाढ़ता, आडम्बर धारियों पर किलिष्ट प्रहार किया हुआ है, तो जन चेतना में प्रेम अंकुरण पुष्प खिला दिया है।


नव युवा पीढ़ियों के जन मानस के पटल पृष्ठ परिधि पर कर्त्तव्य पूर्ण सानिध्य समर्पण से सजा तार्किक परिणति पर कसा हुआ प्रतीत होता है।


कवि ने आध्यात्मिक धरातल से जुड़ा हुआ, सामाजिक परि ढांचा का अभिकल्पन से परिपूर्ण आदर्श स्तंभ स्थापित किया है।

 

Common terms and phrases

अपना अपनी अपने अब आज आप इन इलाहाबाद इस उनके उसके उसे और कभी कर करता हैं करते करना करने करूँ कहा का काव्य कि किया की कुछ के के लिए कैसे को कोई क्या गई गए गाँव ग्राम्य घर चाल जब जा जाता हैं जाने जी जीवन जो ज्ञान तक तन्मय तिवारी तू तो था थी थे दिया दे दो धर्म नहीं ना निर्माण ने पर परम ज्योति परिवार पहचान पूजा प्यार प्रियांशी प्रेम फिर बन बना बात बाद भाई भारत भाषा भी भोजपुरी मंदिर महा माँ माता मानव मार्ग मुझे में में एक मेरा मेरी मेरे मैं यह या रवि रह रहा रही रहे हैं राज राजू लगा लेकिन लोग वह व्यक्ति शक्ति शतरंज शनि शवानी श्री सब सभी समय समाज सा सावन सी से सेवटा स्वयं हम हमारे हिंदी साहित्य हिन्द महासागर ही हुआ हुई हुए हूँ हेतु है होता हैं

Bibliographic information