CSIR NET: Part A (Hindi)

Front Cover
Scientific Publishers, Jan 1, 2018 - Technology & Engineering - 486 pages

 हाल ही में वैज्ञानिक व औद्योगिक शोध परिषद् (CSIR) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एवं कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति ;(JRF) परीक्षाओं के रोक सीमा अंकों (Cut off marks) का प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। फलतः उपर्युक्त परीक्षाओं के भाग अ (Part A) सामान्य अभिवृति (General Aptitude) की महता पहले की अपेक्षा बढ़ गई है। इस क्षेत्र में अपेक्षित सामर्थ्य अभाव के कारण बहुत से परीक्षार्थियों के लिए रोक सीमा अंकों (cut off marks) की मंजिल तक पहुँचना मुश्किल हो गया है। भाग अ के प्रश्न हल कर पाना उनके बूते से लगभग बाहर हो गया है।

प्रायः ऐसे परीक्षार्थी भाग अ के प्रश्नों को यह कहकर अनदेखी कर देते हैं कि इस भाग के प्रश्नों को तो समझ पाना ही कठिन है। निर्धारित समयावधि में उन्हें हल कर पाना तो दूर की कौड़ी है। उच्च विद्यालय स्तर की गणित के ज्ञान का अभाव उनकी मुश्किल को और बढ़ा देता है। इस प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिये आवश्यकता है एक नवीन दृष्टिकोण की जो बुनियादी गणित के बारे में विधिवत् जानकारी दे सके। प्रश्नों को समझ पाने में सहायक अभिगम (approach) और उन्हें तीव्रगति से हल करने की क्षमता की अभिवृद्धि में सहायक प्रक्रिया समय की मांग है। प्रस्तुत पुस्तक इन्हीं मुद्दों पर केन्द्रित है।
 

Common terms and phrases

3/5 हल करने अंक अधिक अध्याय अनुक्रम अर्थात आयतन इस प्रकार इसलिए विकल्प उत्तर एक कठिनाई रोटिग कर करता है करने का औसत का औसत समय कि किमी किसी की लंबाई की संख्या कुल के बीच के लिए के साथ केवल को कोण क्या है क्षेत्र गया है घंटे घनत्व चाहिए जब जा सकता है जाता है जीव विज्ञान जून जो ट्रेन तक तीन तो त्रिज्या त्रिभुज दिए गए दिन दिया गया दिसंबर दूरी दो दोनों द्वारा नहीं नहीं है ने पर विचार करें पर विस्तृत समाधान पहले पानी प्रत्येक प्रश्न प्राप्त फिर बिंदु बुधवार भी मिनट मी मीटर मूल्य में से यदि यह या यात्रा योग रविवार रूप से लीप वर्ष वर्ग वर्ष वह वाले विज्ञान वृत्त संकड सकते हैं सबसे सभी समकोण समान सीएसआईआर-नेट जून सीएसआईआर-नेट दिसंबर से कम सेमी सोमवार हम हमें हल करने का ही हुआ हुए है और है कि हो होगा होता है

About the author (2018)

Christy Varghese

Christy Varghese, Co-Founder of ZedGuru e-learning services is a renowned expert in General Aptitude and Vedic/Mental Mathematics. He is currently working as a faculty for General Aptitude in multiple institutes including Gurukulam Institute, New Delhi, UGC Academy, New Delhi, IFAS and UV Physics Academy, Hyderabad. He gives online and classroom training to students across the country. His classes are branded "Christy's Classes". He was the co-developer of “CSIRNET General Aptitude” mobile application, the first interactive android app for the General Aptitude section. His first book "CSIR-NET General Aptitude - A New Outlook" (6 Editions) is currently the National Best Seller book for CSIR-NET exam preparation. His second book "CSIR-NET Bhagh A" is the first comprehensive book in Hindi for General Aptitude section of CSIR-NET exam. He did his Post Graduation in Mathematics at Pondicherry Central University and his graduation at SB College, Changanacherry. He also did his Post-Graduate Diploma in Computer Application from Pondicherry University.