अनुभव: Anubhav

Front Cover
Book Bazooka Publication, Feb 15, 2017 - Fiction - 46 pages

 आज ही मुझे अपनी नौकरी के लिए जाना था। मै बड़ी उत्साहित थी, क्योंकि मै घर के साथ बाहर की दुनिया में भी कदम रखने वाली थी। बचपन से ही मैं ऐसी महिलाओं के प्रति आकर्षित थी, जिन्होंने अपने घर-परिवार के साथ-साथ घर के बाहर भी अपनी एक पहचान बनाई। उनके बारे में पढ़कर-सुनकर न जाने मेरे मन में भी ऐसी भावना कब जाग गई मुझे पता ही न चला। पुरुष सत्ता में स्त्री का वर्चस्व भला क्या मायने रखता। मेरी ससुराल में मेरे साथ भी यही रवैया था। धीरे-धीरे ही सहीं लेकिन मैंने अपने ससुराल के लोगों की सोच को बदला और इस शर्त के साथ कि नौकरी के साथ-साथ घर की जो जिम्मेदारियां मेरी है उसका निर्वाह मुझे करना है। मुझे तो एक पहचान बनानी थी या यूँ कहूँ कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना और चुनौतियों से रूबरू होने हेतु मैं शर्तों को स्वीकार कर खुले आसमान में निकल पड़ी। 


आज मेरा मेरे कार्यालय में पहला दिन। हम सारे लगभग 20-25 लोग। सभी ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया मुझे भी बड़ा अच्छा लगा जैसे ये सारे लोग मुझसे बहुत प्रेम करते है। मेरा व्याहारिक ज्ञान शून्य था। मैं अपने भावों को जो मैं महसूस करती बता देती थी। काफी दिनों तक मुझे ये पता ही नहीं चला कि मैं इन सारे लोगों में अकेली हूँ, क्योंकि इन 20-25 लोगों के आपस में समूह बने हुए थे और वे मेरे पीठ पीछे मेरा मजाक उड़ाते थे। मैं अपने दिए काम को बढ़िया तरीके से समाप्त करती किन्तु इसका सेहरा कोई और अपने सर पर बांध लेता। मजेदार बात तो यह होती कि इन बातों से मैं अनभिज्ञ रहती।”

From inside the book

Common terms and phrases

अच्छा अपना अपनी अपने अब आज आप आपको आया इन इस उस उसका उसकी उसके उसने उसे एक दिन और कई कम कर दिया करती करते करना करने का काम कि किन्तु किया किसी की कुछ के घर के लिए के साथ को कोई क्या क्यों क्योंकि गई गए घर के घर में चली गई चाहती जब जाता जाती जी जो तक तब तरह तो थे दिया दी दे दो नमिता नहीं नहीं है नाम ने ने कहा नौकरी पर परिवार पहले पास पूछा प्रिया बस बहुत बात बाद बार बारे में बाहर भी भी नहीं मधु मन में माँ माँ ने मुझे मेरा मेरी मेरे मैं मैं भी मैंने यदि यह यही या ये रहा था रही थी रहे लगा लगी लड़की लडके लिया ले लेकिन लोग वह वो शादी संध्या सभी समय सविता सुमति से हम हाँ ही हुआ हुई हुए हूँ है हैं होती होने

About the author (2017)

 ‘अनुभव’ इस एक शब्द में न जाने कितने भाव छिपे हैं | दुःख,सुख,हँसी,दिल्लगी | जैसे ही हम दुनिया में कदम रखते हैं, वैसे ही हमारे जीवन के एक-एक बीते हुए पल अनुभव बन जाते हैं | ये अनुभव ही तो है जो हमारा और साथ ही औरों का मार्ग प्रशस्त करते है | इन अच्छे बुरे अनुभवों से ही हम अपने जीवन को सुधार या बिगाड़ सकते है |


इसी प्रकार इन कहानियों में भी आप स्वयं को ‘अनुभव’ करोगे | जैसे-जैसे इन कहानियों को आप पढोगे आपको लगेगा कि “हाँ ये मेरी अपनी ही कहानी है |”

Bibliographic information