Kavyaprakasha Of Mammatacharya (Vol. 2) Jyotishmati Teeka, Hindi Vyakhya 7-10 Ullhas

Front Cover
Motilal Banarsidass Publishe
 

Common terms and phrases

अत एव अतः अनु० अनुप्रास अपने अर्थात् अर्थालंकार अलंकार आवृत्ति इत्यादि इन इस प्रकार इसी उपमा उपमान उस उसका उसके उसे एक कर करते करना करने कवि कह कहा का अर्थ का उदाहरण का प्रयोग कामदेव काव्य किन्तु किया गया है किसी की कुछ के कारण के लिये के समान केवल को कोई क्या गई गये गुण चन्द्रमा जब जहाँ जाती जाते हैं जाय जैसे जो ज्योतिष्मती तथा तो था दिया दूसरे दो दोनों दोष धर्म नहीं नहीं है ने पद्य पार्वती प्रस्तुत प्राप्त फिर बात भी भेद माना में में भी यदि यमक यह यह है कि यहाँ पर या ये रस रहा है राजा रूप में लाटानुप्रास लिया वर्णन वह वहाँ वाक्य वाला वाले विरोध विशेष विषय वे शब्द का शब्दालंकार शब्दों श्लेष सकता है समास सू० से स्थान ही हुए हुये है और है कि हो जाता है होता है होती होते हैं

Bibliographic information