Hindi Bhasha : Vikas Aur Swaroopहिंदी के ऐतिहासिक संदर्भ में जहाँ अपभ्रंश, अवहट्ट और पुरानी हिंदी महत्त्व है वहीं उसके स्वरूप-निर्धारण में उसकी उपभाषाओं-बोलियों का, विशेष रूप से ब्रजभाषा और अवधी का, अप्रतिम महत्त्व है। हिंदी की प्रमुख बोलियों और उनके पारस्परिक संबंध पर भी विवेचन प्रस्तुत किया गया है। हिंदी भाषा के मानकीकरण की समस्या भी है। प्रयोग क्षेत्र में हिंदी की कोई समानता नहीं है, जिसको हिंदी क्रियाओं के विविध प्रयोगों को लेकर प्रस्तुत किया गया है। इससे दो प्रयोगों में सूक्ष्म अंतर स्पष्ट हो सकेगा। शुद्ध हिंदी लिखने के लिए हिंदी व्याकरण के प्रमुख नियमों का ज्ञान भी आवश्यक है। अपनी अभिव्यक्ति का रंग-रूप निखारने के लिए व्याकरणसम्मत भाषा का प्रयोग अच्छा रहता है। पुस्तक की विषय-वस्तु बहुत सरल तथा सहज भाषा में प्रस्तुत की गई है, जिससे हिंदी भाषा के जिज्ञासु उससे अधिकाधिक लाभान्वित हो सकें। |
What people are saying - Write a review
We haven't found any reviews in the usual places.
Common terms and phrases
अंग्रेजी अंग्रेजी भाषा अधिक अनुवाद अनेक अन्य अपनी अपने अपयश अब अवधी आदि इन इम इलाहाबाद इस इसके ईई ईत् उगे उनके उन्होंने उस एक और कबीर कर करते कहा का का प्रयोग किए किया किया गया किया है किसी की कुछ के रूप में के लिए को को भाषा क्षेत्र गई गए गया है गुजरात चाहिए चोली जब जाए जाता है जो तक तथा तो था थी थे दिया दिल्ली दृष्टि देवनागरी देवनागरी लिपि द्वारा नहीं नागरी नाम ने पंजाबी पकी पर प्रकार प्राप्त ब्रजभाषा भाया भाया के भारत भारतीय भाषाओं भी मन माध्यम मानक में भी यर यल यह या रचना रहा रही रहे राजभाषा राज्य राष्ट्रभाषा लिखा लिपि वन वह विकसित विकास विचार शब्द शब्दों से स्वरूप हिंदी हिदी हिदी के हिल ही हुआ हुई हुए है और है कि है है हैं हो होता है होती होते