Aachara Shastra Ke Mool Siddhanta

Front Cover
Motilal Banarsidass Publishe
 

Selected pages

Common terms and phrases

अतः अधिक अनुचित अपनी अपने अभिप्राय आचारशास्त्र आत्मा आदर्श आदि आधार इच्छा इन इस इस तरह इसका इसके इसी ईश्वर उचित उत्पन्न उस उसका उसके उसे एक एवं ऐसा कर करता है करते हैं करना चाहिए करने कर्त्तव्य कर्म कर्म को कर्मों के कहते कहना है कहा का किसी की प्राप्ति कुछ के अनुसार के लिए केवल को कोई क्या क्योंकि चेतना जब जा सकता जाता है जाती जीवन के ज्ञान तथा दूसरे दोनों द्वारा धर्म नहीं है ने नैतिक नियम नैतिक निर्णय नैतिकता पर पालन प्रकार प्रत्येक प्रयोजन बाह्य बुद्धि भावना भी मत मनुष्य मानव मूल्य में यदि यह या ये रूप में रूप से लक्ष्य वह विकास विचार विषय वे व्यक्ति शुभ संकल्प सकता है सभी समाज सम्बन्ध सम्भव सर्वोच्च साधन सामाजिक सामान्य सिद्धान्त सुख सुख की सुखवाद से से ही हम हमें ही है और है कि है तथा है तो होता है होती होते हैं

Bibliographic information