Vivāhapaddhatiḥ: Caturthīkarmasahitā

Front Cover
Motilal Banarsidass Publishe, 1971 - Marriage service (Hinduism) - 121 pages
elaborate notes, two appendices, critical textual matter, a diagram of
 

Other editions - View all

Common terms and phrases

अग्नि अथ अपने अर्थात् आगे आदि आप आयु इति इदं इस इससे उस उसी एक ऐसा और कन्या कन्या के कर करके करता करने करे कर्म कहे का काम किया की कुर्यात् कृत्वा के लिये के साथ को क्योंकि ग्रहण चाहिये जल जिस जैसे जो ततः ततो तत्र तथा तब तीन तु तुम तू ते तेरे तो त्वं देने देवता देवे दोनों नमः नहीं नाम ने पति पर परिक्रमा पहले पिता पीछे पुरुष पैर प्रकार प्राप्त फिर बल बार ब्रह्मा भव भाषार्थ भी मंडप मंडल मंत्र मधुपर्क मन में मेरे मैं यजमान यज्ञ यथा यह यह है कि यहाँ या यानि रहित रूप लिखा लेकर वचन वधू वर वरुण वस्त्र वह वा वाला वाली वाले विवाह विष्णु वेद वेदी संकल्प सदा सब सहित सात सुख सूर्य से स्वाहा हमारे हाथ ही हुआ हुई हुए हुये हूँ हे हैं हो होने होम

Bibliographic information