Ek Shravni Dophari Ki Dhoop

Front Cover
Rajkamal Prakashan, May 1, 2020 - 147 pages
‘एक श्रावणी दोपहरी की धूप’ प्रख्यात कथाकार फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ की असंकलित कहानियों का संग्रह है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित ये प्रायः उनकी प्रारम्भिक रचनाएँ हैं, इसलिए इनका दोहरा महत्त्व है। एक ओर ये हमें उनकी रचनात्मक प्रतिभा के शैशव तक ले जाती हैं, तो दूसरी ओर समकालीन कथा-साहित्य में उस नयी कथा-प्रवृत्ति का उदयाभास कराती हैं जो बाद में उनकी अन्य महत्त्वपूर्ण कहानियों और उपन्यासों में परिपक्व हुई और जिसने एक समूचे कथायुग को प्रभावित किया। रेणु की कहानियाँ मानव-जीवन के प्रति गहन रागात्मकता का परिणाम हैं। वे उनके यथार्थ को समग्रता में पकड़ने और उसकी तरल भावनात्मक अभिव्यक्ति में विश्वास रखते हैं। हम उनके पात्रों के साथ-साथ उदास और उल्लसित हो उठते हैं। उनमें जो लोक-मानस का विस्तार है, जो रस और संगीत है, वह हमारे मानवीय संवेगों को गहराता है। इन कहानियों के माध्यम से वस्तुतः रेणु एक बार फिर हमें उस रचना-भूमि तक ले जाते हैं, जिसमें पहली बार नहायी धरती के सोंधेपन, बसन्त की मादकता और पसीने की अम्लीय गन्ध का अहसास होने लगता है।
 

Contents

Section 1
4
Section 2
7
Section 3
9
Section 4
13
Section 5
32
Section 6
61
Section 7
74
Section 8
79
Section 9
98
Section 10
106
Section 11
122
Section 12
134
Section 13
139

Other editions - View all

Common terms and phrases

अपनी अपने अब आकर आज आदमी आप आया आयी इस उस उसकी उसके उसने एक और कई कटिहार कभी कर करके करने का काम कि किन्तु किया किसी की की ओर की तरह कुछ के पास के बाद के लिए के साथ को कोई क्या क्यों गयी गये गाँव गाड़ी घर चाय छन्दा जग्गू जब जा जाने जी जो झरना ठीक तक तब तुम तो था थी थे दवा दिगो बाबू दिन दिनों दिया दी दीदी देखकर देखा दो नहीं नाम ने पड़ी पर पहले पूछा प्रियव्रत फिर बहुत बाहर बोली भी भी नहीं माँ मुँह मुझे में मेरा मेरी मेरे मैं मैंने यह यहाँ या रहा है रही थी रात रायजी लगा लगी लिया ले लेकर लेकिन लोग लोगों वह विद्यापति वे शुरू श्रीमती सभी समय सरोज सरोजदी साड़ी साल साहब से हम हर हरगोबिन हाँ हाथ ही हुआ हुई हुए हूँ है हैं हो गया होकर

About the author (2020)

फणीश्वरनाथ रेणु जन्म : 4 मार्च, 1921 । जन्म स्थान : औराही हिंगना नामक गाँव, जिला पूर्णिया (बिहार) । हिन्दी कथा-साहित्य में अत्यधिक महत्त्वपूर्ण रचनाकार । दमन और शोषण के विरुद्ध आजीवन संघर्ष राजनीति में सक्रिय हिस्सेदारी । 1942 के भारतीय स्वाधीनता-संग्राम में एक प्रमुख सेनानी । 1950 में नेपाली जनता को राणाशाही के दमन और अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए वहाँ की सशस्त्र क्रान्ति और राजनीति में सक्रिय योगदान। 1952-53 में दीर्घकालीन रोगग्रस्तता । इसके बाद राजनीति की अपेक्षा साहित्य-ज्ञान की ओर अधिकाधिक झुकाव। 1954 में बहुचर्चित उपन्यास मैला आँचल का प्रकाशन। कथा-साहित्य के अतिरिक्त संस्मरण, रेखाचित्र और रिपोर्ताज़ आदि विधाओं में भी लिखा। व्यक्ति और कृतिकार, दोनों ही रूपों में अप्रतिम। जीवन की सांध्य वेला में राजनीतिक आन्दोलन से पुनः गहरा जुड़ाव। जे.पी. के साथ पुलिस दमन के शिकार हुए और जेल गए। सत्ता के दमनचक्र के विरोध में पद्मश्री लौटा दी। कृतियाँ : मैला आँचल, परती परिकथा, दीर्घतपा, कितने चौराहे (उपन्यास); ठुमरी, अगिनखोर, आदिम रात्रि की महक, एक श्रावणी दोपहरी में, अच्छे आदमी, सम्पूर्ण कहानियाँ, प्रतिनिधि कहानियाँ (कहानी-संग्रह); ऋणजल धनजल, वन तुलसी की गन्ध, समय की शीला पर, श्रुत-अश्रुत पूर्व (संस्मरण) तथा नेपाली क्रान्ति-कथा (रिपोर्ताज); रेणु रचनावली (समग्र)। देहावसान : 11 अप्रैल, 1977

Bibliographic information